Monday 22 July 2013

JUSTICE FOR ALL का संविधान


JUSTICE FOR ALL का संविधान-

THE CONSTITUTION OF "JUSTICE FOR ALL"-

1).संगठन का नाम -

इस संगठन का नाम "JUSTICE FOR ALL" है। संविधान में आगे इसे " संगठन " कहेंगे।

1).NAME OF THE ORGANISATION-

The name of the organization will be " JUSTICE FOR ALL". We will call it “Organization” ahead.

2).संगठन का नारा -

इस संगठन का नारा है "FIGHT AGAINST INJUSTICE", " युद्ध अन्याय के विरुद्ध ", " OUR MISSION CLEAN ADMINISTRATION", "हमारा मिशन स्वच्छ प्रशासन" एवं "जय हिन्द" अभिवादन होगा।

2).SLOGAN OF THE ORGANISATION-

The slogan of the Organization is "FIGHT AGAINST INJUSTICE", "OUR MISSION CLEAN ADMINISTRATION" and "JAY HIND" is the salutation.



3).पता-

(A)यह विश्व स्तर का संगठन होगा।

(B)इसका पता इंटरनेट पर होगा www.facebook.com/justicebyforall एवं www.justicebyforall.blogspot.com और संगठन एवं अपनी महापंचायत स्तर की शिकायतों जिनका निराकरण महापंचायत स्तर से ऊपर होगा की शिकायत एवं सुझाव e-mail justicebyforall@gmail.com पर करेंगे।

  1. एडमिन टीम आपके सुझाव और समस्याओं को फोरम में रखकर लागू अथवा समाधान करेगी।
    (D) किसी भी तरह के विवाद के लिए न्यायालयीन क्षेत्र गढ़ाकोटा-रहली, जिला सागर (.प्र.) एवं हाई कोर्ट जबलपुर (.प्र) भारत होगा।

3).ADDRESS-

(A) The organization will be world wide.

(B) The address of the organization will be " www.facebook.com/justicebyforall " and " www.justicebyforall.blogspot.com " and complaints and suggestions of above the level of Mahapanchayat will be seen and solved at email- justicebyforall@gmail.com.

(C)Admin team will implement or solve complaints or suggestions after disusing in forum.

(D) Jurisdiction the of organization at Garhakota - Rehli, Dist. Sagar (M.P.) and high court Jabalpur (M.P.) INDIA .

4).उद्देश्य-

प्रत्येक पंच की सम्मान पूर्वक सामान्य जीवन शैली (भूख, प्यास, बीमारी, आवागमन, शिक्षा एवं सुरक्षा आदि सुविधाओं) को बिना किसी भेद भाव के सुनिश्चित करना ही पंचायत का उद्देश्य है।

4).OBJECT-

The object of the Panchayat is to ensure honorable normal life style (appetite, thirst, disease, transportation, education and security facility ) of each Panch without discrimination.



5).प्रतिज्ञा-

"मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं प्रत्येक व्यक्ति की सम्मान पूर्वक सामान्य जीवन शैली एवं अस्तित्व का बिना किसी भेद भाव के तन मन वचन से समर्थन करूँगा/करूँगी अपने देश और पन्चायत के सम्मान के प्रति निष्ठावान रहूँगा/रहूँगी"

5). THE OATH-

I promise to support the honorable normal life style and existence of every person without discrimination by mind, word and body and dutiful for the honor of the Nation and Panchyat.





6). गठन-

(A) आस-पास के दस परिवारों, जो सबसे नजदीक हों, या एक ही गली में आमने सामने के, परिवारों से एक पन्चायत का गठन होगा।

(B) इस तरह से 10-10 परिवारों की पन्चायतों का गठन पूरे ग्राम अथवा शहर में कर दिया जायेगा।

(C) प्रत्येक 10 पन्चायत पर एक संगठन केन्द्र होगा। जो महापन्चायत कहलायेगा।

(D) ये सभी पंचायतें एक दूसरे के सबसे नजदीक होंगी।

6). CONSTRUCTION-

(A) The organization will constitute a council (Panchayat) of around ten families inhabitant in the same street and neighborhood.

(B) This kind of Panchayat of Ten families will set up in all the village or town.

(C)At every ten Panchayat an Organization Center Mahapanchayat will constitute.

(D)All the 10 Panchayat will be nearest in a Mahapanchayat.


7).सदस्यता-

(A) यह पूर्ण रूप से निःशुल्क है।

(B) परिवार के एक सदस्य का ही नाम जुडने से ही पूरे परिवार के सदस्य स्वतः ही पन्च बन जायेंगे।

(C)इसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना आवश्यक नहीं है।

(D)इन पन्चायतों के परिवारों का प्रत्येक सदस्य ही पन्च होगा।

(E) इसमें उम्र या लिंग का कोई बन्धन नहीं है।

(F) परन्तु प्रत्येक पन्च को अपने से बुजुर्ग पन्च का सम्मान करना आवश्यक होगा।

(G) तार्किक कारण और संगठन के हित में कोई भी सुझाव 80% सहमति होने पर ही मान्य होगा।

(H) इस संगठन में विश्व का कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ सदस्य हो सकता है।

7). MEMBERSHIP-

(A) Its total free of cost.

(B) The Panch will be constituted as a member of a family joined in a Panchayat.

(C)There is no need of all the members' name of the family joined in.

(D)Each family member of the family joined in Panchayat will be a Panch.

(E) There is no bond of age or sex of being a Panch.

(F) It will be necessary to a Panch to honor a senior Panch.

(G) Suggestions with logical reason and for the benefit of the organization amended with the opinion of at least 80% vote.

(H) Any person of the world can be a member along with his family in this organization.

8).वित्त -

(A)संगठन किसी भी प्रकार के धन के लेन देन से दूर रहेगा।

(B)प्रत्येक पन्च स्वयं सेवक होगा।

(C)अपने स्वतः के व्यय से संगठन को चलायेगा।

(D)प्रत्येक गतिविधि की जिम्मेदारी प्रत्येक पन्च की स्वयं की होगी।

(E) संगठन में उपयोग हो रहे साधन और उपकरण सदस्यों के निजी हैं।

(F) मात्र उपयोग के लिये पन्चों द्वारा सहयोगार्थ प्रदान किये गये हैं।

(G) यह पूर्ण रूप से बिलकुल पन्च की निजता है कि वह स्वविवेक से संसाधनों उपयोग कब तक संगठन के सहयोग के लिये करे अथवा न करे।

(H) यहाँ कुछ भी बंधन कारी नहीं है।

(I) पंच सिर्फ अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार ही कार्य के लिये अपेक्षित है।

8). FINANCE-

(A) The organization will make no cash transaction.

(B) Every Panch will be a volunteer.

(C)He will expense himself for organization.

(D)The Panch will be responsible himself for his every activity.

(E) All the apertures and means are for volunteer use only of Panch's private property.

(F) For the help of organization these are provided only.

(G) The Ranch is free to use or let use the apertures till he feels himself good.

(H) There is no bond for any thing except he promised.

(I) The Panch is expected to do as he promised.



9).कार्यक्षेत्र-

(A)आस-पास 10 परिवारों के संगठन को पंचायत कहेंगे और इन 10 परिवारों के निवास क्षेत्र में आने वाली गली सड़क मैदान घर आदि द्वारा घेरे गये स्थान को पन्चायत क्षेत्र कहेंगे यह क्षेत्र अगली पन्चायत के क्षेत्र से प्रारम्भ होने के आधे तक विस्तरित होगा।

(B) जिस पन्चायत का गठन पहले होगा उसी का पन्चायत क्षेत्र माना जायेगा।

(C)परन्तु यह सिर्फ वहाँ की प्रशासनिक एवं न्यायिक व्यवस्था तक ही सीमित है।

(D) यह कोई स्वामित्व आदि अधिकार का प्रदर्शन नहीं है।

(E) आवश्यकता पड़ने पर अन्य पंचायतॉं के सहयोग से ग्राम, नगर, तहसील, ब्लॉ्क , जिला, सम्भाग, प्रान्त अथवा राष्ट्रीय स्तर तक विस्तार किया जा सकता है यह समस्या के स्तर पर निर्भर करेगा।

10). WORK PLACE-

(A) The half of the next Panchayat area will be the work place of a Panchayat constituted with 10 family surrounded with street, ground, and road where they all live in.

(B) First constituted Panchayat will be honored Panchayat area.

(C)This only to look after the situation of law and order and administration.

(D)This does not show the ownership.

(E) If require with the cooperation of other Panchayat it will expand to Village, town, Tehsil, Block, District, Division, State as well as National level. It will depend on the level of the problem.

10).क्रियाकलाप-

(A) बुजुर्ग एवं पढ़े लिखे पन्च अपने पन्चायत क्षेत्र की न्याय़िक एवं प्रशासनिक व्यवस्था देखेंगे।

(B) प्रत्येक पन्च अपने पन्चायत क्षेत्र में होने वाली सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान की प्रत्येक गतिविधि पर जिम्मेदारी पूर्वक नजर रखेगा।

(C)यदि पंचायत किसी भी संस्थान की कार्य प्रणाली को जनविरोधी अथवा गलत पाती है तो इसकी शिकायत उक्त विभाग के सक्षम अधिकारी से अथवा जिलाधीश महोदय से करके समाधान कराया जायेगा।

(D)संगठन धरना प्रदर्शन हिंसा इत्यादि से दूर रहेगा।

(E) संगठन किसी भी अनैतिक, अवैध अथवा असंवैधानिक गतिविधि को न तो स्वयं करेगा, न ही करने देगा और न ही समर्थन करेगा।

11). ACTIVITY-

(A)The Senior and educated Panch will see the status of law and order and administration.

(B) Each Panch will keep watch at the activity of Government or Non government organization responsibly.

(C)If the Panchayat found the activity of Government or Non government organization anti-people or wrong will complain to competent authority or District Collector to resolve the matter.

(D)The organization will avoid violence and demonstration.

(E) The organization will not do, let not do or support to do any unethical or unlawful act.


11).प्रबंधन-

(A)बुजुर्ग और पढ़े लिखे पन्चों के द्वारा पंचायत को सर्वसम्मति ( कम से कम 80% की सम्मति) से संचालित किया जायेगा।

(B)पंचायत की बैठक सहमति से किसी भी स्थान पर सम्पन्न की जायेगी।(C) इस पन्चायत की बैठक पूर्ण रूप सामान्य मेल जोल की अवधारणा से प्रेरित है।

(D)बैठक की कार्यवाही में किसी भी तरह का खर्च नहीं किया जायेगा।

(E) इस पंचायत में सभी पन्चों के समान अधिकार हैं परन्तु बुजुर्ग पन्चों को सम्मान देना सभी पन्चों को अनिवार्य है।

(F) पंचायत में लिये गये निर्णय सभी पन्चों को मानने होंगे।

(G)जो भी कार्यवाही होगी वह संगठन के उद्देश्य से हट कर नहीं होगी। (H)प्रत्येक कार्यवाही में संगठन के उद्देश्य को प्राथमिकता दी जायेगी।

(I)संगठन अपने उद्देश्य को प्राथमिकता देगा और इसकी पूर्ति के लिए पंचायतों का सहयोग करेगा।

(J) 10 पंचायतों से एक महापंचायत का गठन किया गया है जो संगठन का कार्य एवं शिकायतों का प्रबंधन करेगा।

(K) महापंचायत में दसों पंचायतों के सभी पन्च सदस्य होंगे और प्रशासन में बुजुर्गों के सम्मान का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

(L)प्रत्येक महापंचायत कार्यालय में एक स्वयंसेवक इंटरनेट कनेक्शन युक्त कम्प्युटर रखेगा।

(M)जिसका खर्च स्वयंसेवक स्वयं वहन करेगा और किसी से भी अपना यशगान नहीं करेगा।

(N) रात्री में 9 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन अपने FACEBOOK एकाउँट में LOGIN रहेगा और www.facebook.com/justicebyforall पर अपडेट लेगा।

(O) ये सारी व्यवस्थायें वैकल्पिक हैं, उचित और अच्छा साधन मिलने पर उनका उपयोग किया जायेगा।

11). MANAGEMENT-

(A) The Panchayat will be executed with 80% voting consent by the senior and educated Panch.

(B) Panchayat with the consent of the meeting shall be held at any place,

(C)Meeting of the Panchayat is inspired by the concept of general gathering of neighborhood.

(D)In Proceedings of the meeting will not spend any kind.

(E) The panchayat has the same rights as all Panch but respect for the senior Panch is essential to all Panch.

(F)Panch will accept the decision of the Panchayat.

(G) All proceedings will be given priority to the organization's purpose.

(H) The organization will prioritize its purpose and its fulfillment will support the panchayats,

(I)10 panchayats have been formed from a Mahapanchayat will manage the organization's work and complaints.

(J) All Panch of the ten panchayats would be the member of Mahapanchayat and the honor of the seniors, special attention will be placed in administration.

(K)A volunteer will operate a computer with internet in the office of Mahapanchayat.

(L)The volunteer will bear the expenses without crying.

(M)He will be login at 9 pm. to 10 pm daily to update in www.facebook.com/justicebyforall.

(N)These arrangements are optional, till on getting good and proper means.

12).पंचायतों का क्रमांकन-

पंचायतों को क्रमांक उस पंचायत के पोस्टल पिन कोड के छः और छः अंकों का क्रमांक से पंचायत क्रमांक बनेगा। जिसमें पहले दो अंक महापंचायत के और अंतिम चार अंक पंचायत के होंगे जैसे किसी स्थान का पिन कोड 470229 है और महापंचायत क्रमांक 01 तो वहाँ की पंचायतों का क्रमांक 470229010001, 470229020012, 470229130123 इत्यादि होगा। यहाँ पिन कोड 470229 में 01 महापंचायत की क्रमांक 0001 पंचायत क्रमांक है, दूसरे उदाहरण में 02 महापंचायत की 0012 पंचायत क्रमांक है, तीसरे उदाहरण में 13 महापंचायत की 0123 पंचायत क्रमांक है।

12). PANCHAYAT ID-

The six digits of postal code and six digits of Panchayat will create the ID of Panchayat. eg. for the postal code 470229 the example 470229010001, 470229020012, and 470229130123 will show in first example the ID of postal code 470229 Mahapanchayat 01 and panchayat 0001, in second example the ID of postal code 470229 Mahapanchayat 12 and panchayat 0012, and in third example the ID of postal code 470229 Mahapanchayat 13 and panchayat 0123. and so on.

13).संविधान में संशोधन-

यह संगठन पूर्ण रूप से लचीला है इसमें संगठन की मजबूती और बेहतरी के लिए सुझाव आमंत्रित हैं।आम सहमति से संविधान में संगठन की मजबूती और बेहतरी के लिये तार्किक संशोधन किये जा सकते हैं।

13). AMENDMENT IN CONSTITUTION-

The organization is fully flexible, we welcome the suggestion to strengthen and wellness of the organization. Logical amendment can be performed to strengthen and wellness of the organization with consent.



14).संगठन का विलय-

चूँकि यह संगठन स्वस्मूर्त, स्वस्फूर्त एवं स्वयंभू है और इसमें सभी लोग उत्तरदायी हैं इसलिये यह सभी लोगों की सहमति से तब तक चलता रहेगा जब तक कि लोग स्वयं न चाहें।

14). DESOLUTION OF THE ORGANISATION-

The organization is self demonstrated, self powered and self made so all the people are responsible to operate itself can be desolved with consent.

15).महत्वपूर्ण लिंक-

15). IMPORTANT LINKS-